थाना चुनार पुलिस द्वारा 06 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

25

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.02.2021 को उ0नि0 कमल टावरी प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा चुनार मय हमराह के साथ जलालपुर माफी में वाहन चेकिंग/ गश्त में मांमूर थे इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति 1-रमेश साहनी पुत्र मारकन्डे साहनी 2-कमलेश यादव पुत्र नखड़ यादव निवासीगण जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर के कब्जे से 06 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ चोरी की मो0सा0 बरामद किया गया तथा अवैध गांजा व मो0सा0 कब्जा में लेकर, थाना चुनार पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मां0 न्यायालय/ जेल भेजा गया।