दिनांक 29.11.16 समय 19.45 बजे नन्हेराम सरोज प्रभारी निरीक्षक जिगना मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण 1.सुभाष सोनकर पुत्र शंकर सोनकर नि0 दुगौली थाना जिगना मीरजापुर 2.साधू राम पुत्र बेचन राम नि0 दुगौली थाना जिगना मीरजापुर 3. राजेन्द्र सोनकर पुत्र शंकर सोनकर नि0 दुगौली थाना जिगना मीरजापुर 4. शारदा प्रसाद मांझी पुत्र मेतल राय नि0 दुगौली थाना जिगना मीरजापुर 5.मुनीब सोनकर पुत्र जयमंगल सोनकर नि0 दुगौली थाना जिगना मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं 369,370,371,372,373/16 धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी
होम समाचार