
थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र में 14 जनवरी 2026 को वन दरोगा अभिषेक सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक ट्रक चालक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया कि ट्रक चालक ने बलेनो कार में जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी, जिससे वादी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया, जिसमें लदे गोवंशों में से कुछ की मृत्यु हो गई तथा कुछ घायल हो गए।
मामले में मुकदमा संख्या 03/2026 धारा 109, 281, 125(ए), 125(बी), 324(5), 325 बीएनएस, धारा 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु
क्रूरता अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर 18 जनवरी 2026 को पूछताछ के दौरान घटना में संलिप्त पाए गए दो अभियुक्तों पंकज तिवारी एवं मनोज सिंह निवासी पटेहरा मझियार थाना बैकुण्ठपुर जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।















