वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*थाना पड़री पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना पड़री पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 28.10.2020 को थाना पड़री क्षेत्र निवासिनी वादी द्वारा थाना पड़री पर सूचना दी गयी की दिनांक 27.10.2020 को उसके नाबालिक पुत्री के साथ नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी की गयी एवं विरोध करने पर गाली देते हुए मार पीट की गयी, इस सूचना पर थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत किया गया, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त राजेश थाना पड़री मीरजापुर को उ0नि0 अशोक सिंह थाना पड़री मयहमराह का0 राजेश यादव द्वारा ग्राम अघवार चौराहा के पास से आज दिनांक 30.10.2020 को समय लगभग 12.05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।