मीरजापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में घटित घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह व कां0 धर्मपाल सिंह थाना अहरौरा तथा कां0 श्रीनिवास यादव थाना कछवां को निलम्बित किया गया। उक्त प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन को सौंपी गयी है।
थाना प्रभारी अहरौरा व दो कांस्टेबल भी निलंबित किए गए
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5