समाचारथाना प्रभारी अहरौरा व दो कांस्टेबल भी निलंबित किए गए

थाना प्रभारी अहरौरा व दो कांस्टेबल भी निलंबित किए गए

मीरजापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में घटित घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह व कां0 धर्मपाल सिंह थाना अहरौरा तथा कां0 श्रीनिवास यादव थाना कछवां को निलम्बित किया गया। उक्त प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन को सौंपी गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं