दिनांक 11.04.2021
*थाना मड़िहान; क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 35 राशि गोवंश बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.04.2021 को उ0नि0 सुरेश यादव मय हमराह क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जंगल के रास्ते बलुहवा नदी की ओर से गोवंशीय पशुओं को मारते-पीटते हुए वध हेतु ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा दांती बलुहवा नदी जंगल के पास से क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 35 राशि गोवंशो को बरामद किया गया तथा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगी—*
कुल 35 राशि गोवंश (18 राशि बैल, 05 राशि गाय, 07 राशि बछड़ा व 05 राशि बछिया)।
*बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय—*
दांती बलुहवा नदी जंगल के पास से, दिनांक 10.04.2021 को समय 19.45 बजे ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. उ0नि0 सुरेश यादव थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना मड़िहान मीरजापुर ।
3. हे0का0 बृजबिहारी राय थाना मड़िहान मीरजापुर ।
4. हे0का0 देवेन्द्र यादव थाना मड़िहान मीरजापुर ।
5. का0 दुर्गेश खरवार थाना मड़िहान मीरजापुर ।
6. का0 संतोष यादव थाना मड़िहान मीरजापुर ।
थाना मड़िहान; क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 35 राशि गोवंश बरामद,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5