समाचारथाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 30.10.2021
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 22.09.2021 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत करौंदा ग्राम निवासी विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सालिक राम पाण्डेय द्वारा जेपी पटेल आदि 21 नफर व 200-250 अज्ञात लोगो के विरूद्ध वादी के पुत्र ऋषभ पाण्डेय उम्र करीब-24 वर्ष को एक राय होकर लाठी, डण्डा, ईंट, पत्थर इत्यादि से पीटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें दिनांक 23.09.2021 को 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.10.2021 को वांछित/प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 1-गोविन्द मौर्या पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर, 2-चन्द्र प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 विद्याशंकर सिंह निवासी नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर, 3-गोपी यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी पिपराही थाना चुनार मीरजापुर को नदिहार बाजार से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-गोविन्द मौर्या पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2-चन्द्र प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 विद्याशंकर सिंह निवासी नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर ।
3-गोपी यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी पिपराही थाना चुनार मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
1-प्र0नि0 विजय प्रताप सिंह थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2-का0 हिमांशू मिश्रा थाना मड़िहान मीरजापुर ।
3-का0 संतोष सिंह यादव थाना मड़िहान मीरजापुर ।
4-रि0का0 गौरव सिंह थाना मड़िहान मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं