दिनांक 09.11.16 समय 19.30 बजे उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक मडिहान मीरजापुर मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्त सत्येन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव नि0 कोन भरुहवा थाना मडिहान मीरजापुर 2.प्रदीप मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या नि0 भरखो थाना मडिहान मीरजापुर जिसका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 556,557/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर रिपोट चलानी प्रेषित की गयी।
थाना मडिहान मे 02 व्यक्ति के विरूद्ध 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही-मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5