समाचार*थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी में वाछिंत अभियुक्त अवैध असलहे,कारतूस के साथ...

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी में वाछिंत अभियुक्त अवैध असलहे,कारतूस के साथ गिरफ्तार

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी में वाछिंत अभियुक्त अवैध असलहे,कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 03.09.2020 को क्रूरता पूर्वक एक पिकअप से 06 राशि गोवंशों को वध हेतु ले जाते हुए बरामद किया गया था. जिसमे चालक फरार हो गया था, इस संबंध में अज्ञात चालक के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनिययम का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में बड़ी कार्यवाही करते हए आज दिनांक 08.09.2020 को उ0नि0 संजय कुमार राय चौकी प्रभारी संतनगर थाना लालगंज मयहमराह उ0नि0 अजय विक्रम यादव, का0 राजू कुमार,का0 दिनेश कुमार के द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर वाछिंत अभियुक्त मो0 आजाद अली उर्फ मन्नत पुत्र मो0 बिस्मिल्ला निवासी वार्ड-14 भभुआ थाना भभुआ जनपद भभुआ कैमुर बिहार को समय लगभग 16.10 बजे कलभुषवा मोड़ ग्राम पथरौरा के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामदगी के संबंध मे थाना लालगंज पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
मो0 आजाद अली उर्फ मन्नत पुत्र मो0 बिस्मिल्ला निवासी वार्ड-14 भभुआ थाना भभुआ जनपद भभुआ कैमुर बिहार।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 08.09.2020 समय 16.10 बजे, कलभुषवा मोड़ ग्राम पथरौरा थाना लालगंज
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, मय 01 अदद जिंदा कारतूस

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं