*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 12.10.2021 को उ0नि0 आलोक सिंह मय हमराह हे0का0 संजय यादव गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी रामलाल पुत्र डंगर निवासी रानीबारी थाना लालगंज मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा पत्नी की गैर इरादतन हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा पत्नी की गैर इरादतन हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.10.2021 को जनपद बलिया के रसड़ा थाना अन्तर्गत कैली पाली ग्राम निवासी संतोष कुमार द्वारा थाना जमालपुर पर नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध अपनी बहन(वादी की) को प्रताड़ित करने व मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उपचार के दौरान वादी की बहन की मृत्यु हो गई थी । थाना जमालपुर पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.10.2021 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी डबक मय हमराह हे0का0 चंद्रशेखर यादव द्वारा वांछित अभियुक्त विजेन्द्र कुमार गौड़ पुत्र सीताराम निवासी ओइनवा थाना जमालपुर मीरजापुर को जलालपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-गड़बड़ा धाम में महिला दर्शनार्थी के साथ चेन स्नैंचिंग की घटना कारित करने वाली 03 महिलाओं को थाना हलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया मा0न्यायालय/जेल—*
दिनांक 11.10.2021 को थाना हलिया पर वादी विनोद कुमार सिंह पुत्र चन्द्रबली सिंह निवासी ग्राम पसना थाना कोरांव जनपद प्रयागराज द्वारा उसकी(वादी की) पत्नी के साथ गड़बड़ा धाम में चेन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । हिरासत मे ली गई तीनो महिलाओं 1.रवीना पत्नी वीरेन्द्र हरिजन 2.पूजा पत्नी अनिल कुमार हरिजन, 3.सुनीता पुत्री लल्लन हरिजन निवासीगण झोपड़पट्टी लहरतारा जनपद वाराणसी के कब्जे से चोरी की गई पीली धातु की एक अदद लॉकेट बरामद किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त तीनो महिलाओं को आज दिनांक 12.10.2021 को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-04
थाना पड़री-01
थाना मड़िहान-09
थाना हलिया-01