*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 09.01.2022 को थाना लालगंज पर वादिनी/पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.12.2021 को उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी बरौधा थाना लालगंज मय हमराह प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अतरौला राजा साई मंदिर के पास से आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड/मा0न्यायालय भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना कछवां-02
थाना जिगना-02
थाना मड़िहान-04