दिनांक 21.11.2020
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी में वाछिंत अभियुक्त दुलारे उर्फ रामदुलार पुत्र सरजू निवासी मदारपुर थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 02.11.2020 को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए वध हेतु ले जाये जा रहे पैदल 27 राशि गोवंशों को बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था । जिसमे उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था , इस संबंध में थाना लालगंज पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनिययम का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में बड़ी कार्यवाही करते हए आज दिनांक 21.11.2020 को समय 09.45 बजे उ0नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी सन्तनगर मय हमराह हे0का0 धीरेन्द्र यादव द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर वाछिंत अभियुक्त दुलारे उर्फ रामदुलार पुत्र सरजू निवासी मदारपुर थाना लालगंज मीरजापुर को दीपनगर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5