थाना लालगंज में एसएसपी का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए कड़े निर्देश

मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गुरुवार 11 दिसम्बर 2025 को थाना लालगंज का औचक निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्प डेस्क तथा जनशिकायत कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव को संतोषजनक पाया तथा कुछ बिंदुओं पर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने माल-मुकदमाती वाहनों के उचित रख-रखाव, बैरक एवं भोजनालय की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया।

थानाक्षेत्र में मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त, रात्रि सुरक्षा व्यवस्था और सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यालय का भी निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक रखने की हिदायत दी।

निरीक्षण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में एसएसपी ने सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, चुनार व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑफिस सहित विभिन्न थानों एवं चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।