समाचारथाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ 02...

थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

*जनपद –मीरजापुर*
**
जनपद में अपराध एवं अपराधियों व चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.09.2020 को उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्यांचल मयहमराह के गश्त/चेकिंग के दौरान ग्राम बजहा मोंड के पास से समय लगभग 19.30 बजे दो व्यक्तियों 1- बृजेश कुमार बनवासी पुत्र मोतीलाल बनवासी निवासी आंधी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज 2- नितेश पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल निवासी गरैठी थाना माण्डा प्रयागराज को चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम दोनो मिलकर मो0सा0 HF डिलक्स यूपी 63 एक्स 8703 को दिनांक 17.09.2020 को गैपुरा कलना गहरवार से चोरी किया था व दूसरी मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेडर यूपी 70 बीयू 3201 दिनांक 04.09.2020 को मेजा प्रयागराज से चोरी किया गया था, जिसे आज हमलोग बेचने की फिराक में थे, और आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये, उक्त बरामदगी के संबंध में थाना विन्ध्यांचल पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
*विवरण बरामदगी*
1-एक अदद मोटरसाईकिल HF डिलक्स यूपी 63 एक्स 8703 (नितेश पटेल के पास से)
2-एक अदद मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पेलडर यूपी 70 बीयू 3201 (बृजेश बनवासी के पास से)
*गिरफ्तारी का स्थानल दिनांक व समय*
ग्राम बजहां मोंड, दिनांक 19.09.2020 समय 19.30 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- बृजेश कुमार बनवासी पुत्र मोतीलाल बनवासी निवासी आंधी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज।
2- नितेश पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल निवासी गरैठी थाना माण्डा प्रयागराज।

*गिरफ्तारी/ बरामदगी करनें वाली टीम*
1. उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौ0प्र0 गैपुरा थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 मायाशंकर यादव थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3. हे0का0 मनोज सिंह थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
4. का0 अजय प्रताप सिंह चौकी गैपुरा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
5. का0 लाला सोनकर चौकी गैपुरा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
6. का0 हरिशचन्द्र पाल चौकी गैपुरा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं