*1-* *थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 12.06.2021 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत घमहापुर निवासी राहुल अग्रहरी द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी के क्रम में आज दिनांक 13.06.2021 को उ0नि0 बिजेन्द्र गिरी मय हमराह का0 चन्दन कुमार व का0 धनन्जय यादव द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर नई बस्ती गोसाई पुरवा के पास से दो अभियुक्त खिस्सू पुत्र गुलाब निवासी धमहापुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर व अन्य को चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ-डीलक्स के साथ समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *A* *थाना हलिया पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने व बिक्री करने के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने व बिक्री करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जिसमें दिनांक 12.06.2021 को उ0नि0 भरतलाल पाण्डेय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज मय हमराह हे0का0 संजीत कुमार द्वारा तीसरे वांछित अभियुक्त महेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 राम सागर सिंह निवासी 2761/ए अल्लापुरथाना दारानगर प्रयागराज को दुर्जनीपुर मोड़ से समय 20.20 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*B* *थाना हलिया पुलिस द्वारा 40 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 40 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.06.2021 को उ0नि0 भरतलाल पाण्डेय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज मय हमराह हे0का0 संजीत कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ड्रमण्डगंज हनुमान मंदिर के पास से अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह पुत्र चयन कुमार सिंह निवासी अगरही थाना हलिया मीरजापुर को 40 शीशी/180 ml अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान किया गया । जिनका थानावार विवरण निम्न है-*
थाना को0शहर-03
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-08
थाना जिगना-03
थाना जमालपुर-05
थाना चुनार-02
थाना मड़िहान-02