समाचारथाना हलिया क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया

थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया


क्षेत्राधिकारी लालगंज व उप जिलाधिकारी लालगंज मीरजापुर के नेतृत्व में थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया ।*
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 19.01.2022 को *उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज*, *विजय सिंह उप जिलाधिकारी लालगंज* व *सहायक सेनानायक सीआरपीएफ* के नेतृत्व मे उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष हलिया, उ0नि0 नगीना यादव चौकी प्रभारी मतवार व मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना हलिया के हलिया कस्बा, मतवार, भवारी क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

*जनपद मीरजापुर*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं