समाचारथाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिल बरामद, 06 अभियुक्त...

थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिल बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार —*


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 21.08.2021
*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.08.2021 को प्र0नि0 राजकुमार सिंह थाना हलिया मय हमराह क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हर्रा डाक बंगला बाण सागर नहर सड़क-पुलिया के पास दो व्यक्ति आपस में मोटरसाइकिल चुराने एवं बेचने की बात कर रहे है । उक्त सूचना के आधार पर थाना हलिया पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बतायें गए स्थान पर पहुंचा गया , जहां उपस्थित दो व्यक्ति पुलिस वालों को देख मोटरसाइकिल छोड़कर भागे । जिनमें से पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा मौके से दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम बृजेश कोल पुत्र परसाधे कोल निवासी हर्रा थाना हलिया मीरजापुर बताया तथा मोटरसाइकिल को रामनगर मेजा सरकारी अस्पताल से 01 वर्ष पूर्व चुराने की बात बतायी गई । कड़ाई से पूछताछ करने पर बृजेश कोल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इलाहाबाद(प्रयागराज) से मोटरसाइकिले चुराकर नम्बर प्लेट परिवर्तित कर उन्हे कम दाम बेचने का कार्य करता है । भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी की हुई कुछ मोटरसाइकिलों को अपने पाही पर बने कच्चे घर में छिपा कर रखा है तथा 06 मोटरसाइकिलों को अपने आस-पड़ोस के लोगो को बेच दिया है । अभियुक्त की निशानदेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा फरार अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1-बृजेश कोल पुत्र परसाधे कोल निवासी हर्रा थाना हलिया मीरजापुर ।
2-राधेश्याम पुत्र लक्ष्मण निवासी हर्रा थाना हलिया मीरजापुर ।
3-रामजी पुत्र राजू निवासी हर्रा थाना हलिया मीरजापुर ।
4-मुलायम पुत्र रामसागर निवासी हर्रा थाना हलिया मीरजापुर ।
5-रामलाल पुत्र मोतीलाल निवासी मतवार थाना हलिया मीरजापुर ।
6-लक्ष्मण कोल पुत्र बड़कू कोल निवासी नदना थाना हलिया मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
10 अदद चोरी की मोटरसाइकिले भिन्न-भिन्न कम्पनियों की ।
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1-प्र0नि0 राजकुमार सिंह थाना हलिया मीरजापुर ।
2-उ0नि0 रामनगीना यादव चौकी प्रभारी मतवार थाना हलिया मीरजापुर ।
3-का0 शिवप्रताप चौकी मतवार थाना हलिया मीरजापुर ।
4-का0 विक्रम विशाल सिंह थाना हलिया मीरजापुर ।
5-का0 जयप्रकाश यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
6-का0 अजीत सिंह थाना हलिया मीरजापुर ।
7-का0 दीपक यादव थाना हलिया मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं