समाचारथाना हलिया पुलिस द्वारा पिकअप चोरी में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—

थाना हलिया पुलिस द्वारा पिकअप चोरी में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—

*1-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा पिकअप चोरी में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना हलिया पुलिस द्वारा पिकअप चोरी में वाछिंत 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.12.2020 को थाना हलिया पर वादी श्रीश्यमाबाबू केशरी पुत्र रामनारायण निवासी देवहट थाना हलिया मीरजापुर द्वारा तहरीर देकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध अपनी पिकअप वाहन को घर के दरवाजे के पास से चोरी कर लेने के संबंध में अभियोगं पंजीकृत कराया गया था, जिसमें पूर्व में थाना हलिया पुलिस द्वारा उक्त पिकअप वाहन को बरामद कर एक अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है, शेष वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.12.020 को समय लगभग 05.30 बजे ड्रमडगंज पहाड़ी से तीन अभियुक्त 1-.चाँदबाबू पुत्र मजहर अली अंसारी नि0 देवहट ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मिर्जापुर 2-महेन्द्र पुत्र कृष्णा बाबा केशरी नि0 देवहट ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मिर्जापुर 3-पिन्टू पाल उर्फ शिवशंकर पुत्र बंगाली पाल नि0 देवहट ड्रमण्डगंज थाना हलिया जनपद मिर्जापुर को उ0नि0 अवधनरेश पाण्डेय थाना हलिया मय हमराह हे0का0 अजय कुमार सिंह, हे0का0 सुरेश राम, हे0का0 ईश्वरचन्द यादव, का0 संजीत कुमार, का0 मुकेश कुमार द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रमेश राम व का0 अमित कुमार सिंह थाना कछवां द्वारा वारण्टी किसन यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी बधवा थाना कछवां मीरजापुर को उसके घर से आज दिनांक 26.12.2020 को समय 08.35 बजे मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 वांछित तथा कुल 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान-*
1-रंजीत उर्फ सुरजन पुत्र नन्दलाल निवासी महुवरिया थाना को0शहर मीरजापुर।
2-चन्द्रशेखर पुत्र नन्दलाल निवासी महुवरिया थाना को0शहर मीरजापुर।
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान-*
1-धर्मेन्द्र पुत्र अकंलेश्वर निवासी नेवढियाँ थाना चील्ह मीरजापुर।
2-अनुप पुत्र अलंकेश्वर निवासी नेवढ़ियां थाना को0देहात मीरजापुर।
3-प्रशान्त पुत्र सुदर्शन निवासी नेवढ़ियां थाना को0देहात मीरजापुर।
4-अनुप पुत्र तारकेश्वर निवासी नेवढ़ियां थाना को0देहात मीरजापुर।
5-सुर्या पुत्र रामचन्दर निवासी मटिहारी थाना चील्ह मीरजापुर।
6-अभिषेक पुत्र शेषधर निवासी औराई थाना औराई जनपद भदोही।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान-*
1-शिवकुमार उर्फ कालेन्जर पुत्र गौरीशंकर निवासी नेवढ़ियां थाना लालगंज मीरजापुर।
2-विनोद पुत्र हिन्चलाल निवासी नोवढ़ियां थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान-*
1-सुनील पुत्र कृष्णानन्द निवासी ऐबकपुर थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान-*
1- रामकरन पुत्र बचनु निवासी घरवाह थाना जमालपुर मीरजापुर ।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान-*
1- रमेश पुत्र रामाशंकर निवासी वीरामपुर बेलखरा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2-रामलोचन पुत्र रामाशंकर निवासी वीरामपुर बेलखरा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3-श्रवण पुत्र रामलोचन निवासी वीरामपुर बेलखरा थाना अहरौरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं