समाचारदक्षिणी प्रवेश द्वार पार्किंग स्टैण्ड स्टेशन पर चल रहे अन्य कार्यों का...

दक्षिणी प्रवेश द्वार पार्किंग स्टैण्ड स्टेशन पर चल रहे अन्य कार्यों का निरीक्षण -MIRZAPUR

27 नवम्बर 2018 को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर हो रहे स्वाचालित सीढी, दक्षिणी प्रवेश द्वार पार्किंग स्टैण्ड स्टेशन पर चल रहे अन्य कार्यों का निरीक्षण सांसद प्रतिनिधि रेलवे डा0 एस0पी0 पटेल क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदाती समिति के सदस्य रामलोटन बिन्द ने निरीक्षण कर रेलवे स्टेशन पर चल रहे धीमी गति कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की डिप्टी चीफ ब्रिज प्रेमकुमार आजाद से फोन पर वार्ता के दौरान उन्होने स्वाचालित सीढी दिसम्बर के अन्त तक चालू करने को बताया वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता राजेश कुमार ने दक्षिणी प्रवेश द्वार का कार्य जल्द होने को कहा मीरजापुर स्टेशन के मुख्य द्वार पर चुनार किला जैसी पेन्टिंग और अन्दर की तरफ मां विन्ध्यवासिनी जी की चित्र की खराब पेटिंग को ठीक करने को कहा। निरीक्षण मंे मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, रामलखन सिंह, आनन्द सिंह पटेल, उदय पटेल, अनिल सिंह, तुलसी दास पाल, स्टेशन अधीक्षक रविन्द्र कुमार, आर0पी0 मीना, गोपाल दास शर्मा एस0के0 अकेला, सी0पी0 सिंह, रामप्यारे आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं