समाचारदबंगो के दावपेंच में रुका प्रधानमंत्री आवास का निर्माण-MIRZAPUR

दबंगो के दावपेंच में रुका प्रधानमंत्री आवास का निर्माण-MIRZAPUR

मड़िहान
छः माह से चक्कर काट रहा दलित परिवार अब खुले आसमान के नीचे गुजरबसर करने को विवश है
अमोई गांव निवासी महेश ने समाधानदिवस पर जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में गांव के दबंगो पर आरोप लगाया है कि नवीनपरती में आवास निर्माण रोका जा रहा है।जब कि उस जमीन पर पुश्तैनी घर बना हुआ था।आवास का निर्माण कराने के लिए वह पुराना कच्चा मकान गिरवा दिया।अब उसका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने के लिए बिबश है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामप्रधान ने आवास पात्र लाभार्थीयों को आवास दिला दिया।किन्तु दबंग रोड़ा बने हुए हैं।राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस व् तहसीलप्रशासन न्याय दिलाने से कन्नी काट रहा है।छः महीने से गरीब परिवार अधिकारीयों की चौखट पर चक्कर लगा रहा है।महेश ने बताया कि तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से एक व्यक्ति फर्जी पट्टा का अभिलेख तैयार कर खतौनी में नाम दर्ज करा लिया था।सार्वजनिक जमीन की पोल खुलने से पहले दूसरे व्यक्ति को बेच दिया।नकल मांगने पर तहसील से जानकारी मिली कि उस जमीन की पट्टापत्रावली ही नही है।यह तो उदाहरण है, तहसील में इस तरह के अनगिनत फर्जीवाड़ा किया गया है।छानबीन हो तो कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं