मिर्जापुर – जिला अस्पताल के डॉक्टरों को दहशत का माहोल झेलना पड़ा जब वह अपने परिवार के साथ एक छवि गृह में बाहुबली पिक्चर देखने गए थे पिक्चर देख जब वापस अपनी कार लेने गए तो वहां पहले से वाहन स्टैंड के नाम पर वसूली करने के बात को लेकर दो वाहन स्टैंड संचालक वही भिड़ गए | वाहन स्टैंड के संचालक अपने अपने इलाके को बता कर वसूली करना चाहा उसके बाद बात इतनी आगे बढ़ गई पत्थर उठाकर कार पर मारने का प्रयास हुआ जिसमें पत्थर डॉक्टर सुनील सिंह को लग गया उनका एक हाथ जख्मी हो गया |सुनील सिंह के साथ विनीत जैस्वाल ,शोएब खान ,व डॉ,विवेक भी पिक्चर देखने गए थे |
होम समाचार