दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया-MIRZAPUR

31

मिर्जापुर ,जिला कलेक्ट्रेट में शिव शंकर प्रजापति पुत्र स्वर्गीय मंगरू प्रजापति गढ़चड़ेवा ग्राम निवासी पोस्ट निवी गहरवार तहसील सदर जिला मिर्जापुर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया |धरना के लिए परमिशन ना होने के कारण ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में सरकारी चकरोड व नाली का अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद भी अवैध ढंग से कब्जा किए जाने वालो का मनोबल बढ़ा दिखाई दे रहा है| मांग किया कि तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे चकरोड व नाली के सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए उसकी उपयोगिता बरकरार रहनी चाहिए ।कहा कि नाली व चकरोड पर अवैध ढंग से यदि निर्माण हो जाएगा तो बस्ती के लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा। ज्ञापन में दिए पत्र में लिखा गया है कि लेखपाल व कानूनगो के द्वारा पैमाइश भी कर लिया गया उसके बावजूद भी नाली व चकरोड पर अवैध निर्माण जारी है, आराजी नंबर ३३४मी. व ३३३ मी. में हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाना चाहिए जिससे गांव वासियों का नाली व रास्ता बंद ना हो पाए।