राजगढ़ , मिर्जापुर । क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के बाद से राजगढ़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के नाम पर की जा रही खानापूर्ति से उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर लोगों को उठाना पड़ रहा है। गांवों में अधिकांश हैंडपंप पानी छोड़ चुके है, सबमर्सिबल के सहारे टैंकरों में पानी भर कर आपूर्ति की जा रही है लेकिन विद्युत का आलम यह है कि दिन में शटडाउन तो रात में ब्रेक डाउन के नाम पर 24 घंटे में मुश्किल से 8 से 10 घंटे वही दर्जनों बार कटौती के बाद ही बिजली मिल पा रही है। वहीं बिजली विभाग 18 घंटे आपूर्ति करने का दावा करता है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शाम से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है जो रातभर जारी रहती है। वहीं सुबह सूर्योदय के बाद कभी 9 तो कभी 11 बजे बिजली नौ दो ग्यारह हो जाती है। जाने के बाद अपरान्ह तीन बजे आएगी की सायं पांच बजे यह निश्चित नहीं रहता। दिन में बिजली रहती भी है तो इस बीच दिन में भी दो घंटे तक हर मिनट बिजली का आना-जाना जारी रहता है। उपभोक्ता ने बताया कि जितनी सख्ती से बिजली बिल का भुगतान करने में विभागीय अधिकारी जुटे रहते हैं। उतनी ही तत्परता से आपूर्ति व्यवस्था की जाए तो उन्हें बिल का भुगतान करने में कठिनाई न हो। इस संबंध में विद्युत विभाग राजगढ़ के अवर अभियंता राजेश मिश्रा ने बताया कि मैं इस समय छुट्टी पर हूं आप विद्युत केंद्र राजगढ़ में जाकर संपर्क करे।बता दे कि राजगढ़ विद्युत सब स्टेशन से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है। मिलने वाले आपूर्ति का समय दर्ज किया गया है। उसके अनुपात में बिजली यहां नहीं मिल रही है। इससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
होम समाचार