विन्ध्याचल , मीरजापुर । आगामी बासंतिक नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा व सुरक्षा के साथ दर्शन कराया जाएगा । उक्त बातें जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कही । मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक पूरे दल बल के साथ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पहुँचे । उन्होंने मन्दिर ,पक्काघाट ,कोतवाली मार्ग ,पुरानी व्हीआईपी मार्ग ,न्यू व्हीआईपी मार्ग , जयपुरिया गली , कचौड़ी गली इत्यादि मन्दिर आने वाले सभी मार्गो का बारीकी निरीक्षण किया । ततपश्चात बात करते हुए उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की कतारों को व्यवस्थित ढंग से चलायमान रखेंगे । कतारों को कही से भी अवरोध उतपन्न नही होगी तो धक्का मुक्की अथवा भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभवनाएं नही रहेगी । सुरक्षा व्यवस्था के साथ तालमेल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी । यातायात प्रभारी व थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से वाहन स्टैंडों से होने वाली अवैध वसूली को रोकने के लिए रेट सूची इत्यादि समय के पूर्व लगाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अतिरिक्त धन वसूली करने वालो पर कोई रियायत न बरती जाय बल्कि उन्हें तुरंत पाबन्द कर जेल भेजा जाए । मन्दिर के करीब भीड़ एकत्रित न होने पाए इसके लिए दर्शनार्थियों को ज्यादा घुमाया जाएगा । विंध्य विकास परिषद द्वारा लगाए गए 30 सीसीटीवी कैमरों के अलावा हमने 12 से 15 अतिरिक्त कैमरों की व्यवस्था की है । इनकी बदौलत हल दूर गलियों से ही संदिग्धों पर निगरानी रख सकेंगे । खुफिया पुलिस , गुंडा दमन दल , बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वायड इत्यादि माध्यमों से मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर निगरानी रहेगी । नवरात्र मेले के लिए पर्याप्त पुलिस व पीएसी की उपलब्धता है । नवरात्र के दौरान विशिष्ट व्यक्तियों के दर्शन का समय अपराह्न तीन बजे से सायं छह बजे तक का निर्धारण किया गया है । इस संदर्भ में शासन को भी पत्र भेजा जा चुका है । मन्दिर के समीप स्थित प्रशासनिक भवन में पानी , साफ सफाई इत्यादि कमियों पर पुलिसअधीक्षक ने पण्डा समाज के अध्यक्ष से कहा कि यहाँ की व्यवस्था अगर आपलोग सुदृढ़ नही करा सकते तो मुझे बताएं , पुलिस इतनी भी कमजोर नही की इन मूलभूत चीजों को उपलब्ध न करा पाए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पांडेय , पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक , राज मिश्रा भी मौजूद रहे और मन्दिर की स्थिति से उनको परिचय कराने का कार्य कर रहे थे ।
दर्शनार्थियों को सुरक्षित व सुविधापूर्ण दर्शन कराना मुख्य उद्देश्य – पुलिसअधीक्षक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5