मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने नवरात्र मेला पर अपने सारे गोपनीय विभाग को भी सक्रिय कर दिया है मेला क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन स्टेण्डों पर हो रही अवैध वसूली के लिया लगाये गए गुप्तचर।एक वाहन पार्किंग स्वामी गिरफ्तार24 घंटे लगातार मेले में आए दर्शनार्थियों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा लोगों को सजग किया जा रहा है कि मेले में आए हुए लोग किसी भी प्रकार से असुविधा से बचे उनके पूरे पूरे सुविधा का ख्याल रखते हुए लगातार इस बात की घोषणा की जा रही है यदि आप से कोई भी व्यक्ति तय शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूल करता है या अभद्र व्यवहार करता है तो तत्काल अधिकारियों को सूचित करें जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं उसी परिपेक्ष में पुलिस कप्तान को लगातार शिकायत मिल रही थी कि वाहन स्टैंड के द्वारा तय शुल्क से ज्यादा अतिरिक्त शुल्क दर्शनार्थियों से वसूला जा रहा है इस को पकड़ने के लिए जब जब पुलिस की टीम मौके पर जाए तो स्थिति का आकलन नहीं हो पा रहा था लिहाजा कलानिधि नैथानी ने अपने गुप्तचर सिपाहियों का प्रयोग किया गुप्तचर के माध्यम से वाहन स्टैंड पर कड़ी कार्रवाई की गई और बराबर मिल रही शिकायत सही पाई गई वाहन स्टैंड के संचालक माँ जगदंबा वाहन स्टैण्ड रेहड़ा पुल विन्ध्याचल स्टैण्ड कर्मी-राजेश कुमार दुबे पुत्र शीतला प्रसाद दुबे ग्राम अकोढ़ी विन्ध्याचलको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया |जिससे इस कार्रवाई के पश्चात तमाम वाहन स्टैंड ने अपना रुख अपना नजरिया आए हुए दर्शनार्थियों के प्रति सात्विक रखने का संकल्प ले लिया है ऐसा देखा जा रहा है यदि इसके पश्चात भी वाहन स्टैंड अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाते और कड़ी कार्यवाही करने का इशारा पुलिस कप्तान के द्वारा दे दिया गया है | मेले में आए दर्शनार्थियों की पूरी हिफाजत उनकी रक्षा पुलिस कप्तान की प्राथमिकता में है लिहाजा दर्शनार्थियों के साथ कोई अप्रिय वारदात दुर्व्यवहार न हो इसके लिए मिर्जापुर जिला प्रशासन कटिबद्ध नजर आ रहा है लगातार पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी जिलाधिकारी कंचन वर्मा के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है सभी नाके को चेक किया जा रहा है देखा जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से कहीं चूक ना हो एक चीज और जो मेले में खासियत देखी जा रही है दूर दराज से आए दर्शनार्थियों के मानसिक पटल पर एक चीज तो स्पष्ट दिखाई दिया कि मिर्जापुर की छवि व यहां के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यशैली से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं पूरे मिले क्षेत्र में जबरदस्त सफाई पॉलिथीन मुक्त व नशा मुक्त एरिया हो जाने की वजह से दर्शनार्थियों के मानसिक पटल पर मिर्जापुर व जिला प्रशासन की छवि स्वच्छ बनती दिखाई दे रही है|:जहा दर्शनार्थीयों के लिए खाकी वर्दी में संतो जैसी व्यवहार तो वाहि अपराधीयो पर भारी नजर आ रही है जनपद की पुलिस |
दर्शनार्थीयों के लिए खाकी वर्दी में केसरिया जैसा व्यवहार -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5