वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी इलाके में दवा की थोक दुकान से चोरी करता युवक रंगे हाथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया कैमरे के मुताबिक युवक पैदल ही साय: काल 4:00 बजे के आसपास इलाके में घूम रहा था शिव जी अग्रवाल की दुकान पर कुर्सी खाली देख युवक दवाई की दुकान में घुसा और टेबल पर रखा मोबाइल अपनी जेब में रख चलता बना ।जैसे ही दुकानदार अपने कुर्सी पर पहुंचे थोड़ी देर बाद उनको अपना मोबाइल नहीं दिखा तो वह खोजने लगे सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद पता चला कि लगभग 20 वर्षीय युवक जींस और शर्ट पहने दुकान में घुसा और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया ।क्षेत्र के लोगों में इस बात का एहसास है कि इस व्यापारिक क्षेत्र में चोरों का भी आना-जाना बना है जिससे किसी के साथ भी बड़ी चोरी की घटना हो सकती है।