समाचारदवाओं की पर्चियों पर वोट फॉर बीजेपी,लिखना - पड़ा महंगा हुआ मुकदमा-MIRZAPUR

दवाओं की पर्चियों पर वोट फॉर बीजेपी,लिखना – पड़ा महंगा हुआ मुकदमा-MIRZAPUR

मेडिकल स्टोर से चुनाव प्रचार प्रसार करना पड़ा महंगा, हुआ मुकदमा दर्ज
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना को कटरा अंतर्गत चुनाव हेल्पलाइन नं0 9454404025 पर सूचना मिली की पन्सारी टोला मोहल्ला प्रेम भवन के पास मेडिकल स्टोर से दवाओं की पर्चियों पर वोट फॉर बीजेपी, लिखकर चुनाव प्रचार प्रसार कर वोट को प्रभावित किया जा रहा है जिसको फ्लाइंग स्क्वाड टीम व प्रभारी निरीक्षक कटरा द्वारा अकस्मात चेकिंग करायी गयी जिसमे सौरभ पन्सारी टोला थाना को0 कटरा जनपद मिर्जापुर के विरुद् दवाओं की पर्चियों पर वोट फॉर बीजेपी ,लिखकर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार प्रसार कर वोट प्रभावित करने पर धारा 171H भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं