समाचारदवा रखने के बाद कहां चली गई कुछ पता नहीं चल पाया-MIRZAPUR

दवा रखने के बाद कहां चली गई कुछ पता नहीं चल पाया-MIRZAPUR

मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र की भगेसर निवासी अंजू कक्षा 10 की छात्रा विगत 2 दिनों से लापता है ।परिजन उसकी तलाश में दर दर भटकते परेशान देखे गए ।अंजू के चाचा अर्जुन गुप्ता मिर्जापुर पुलिस कप्तान कार्यालय में अपनी भतीजी का फोटो और आधार कार्ड के साथ मीडिया से बात करते हुए मदद करने की अपील करते देखे गए ।अर्जुन गुप्ता ने बताया कि उनके भाई स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ की 17 वर्षीय पुत्री मिर्जापुर जिला अस्पताल से दवा लेने के लिए दिनांक 2.5.2018 को निकली थी। घर पर दवा रखने के बाद वह कहां चली गई कुछ पता नहीं चल पाया। चाचा ने पुलिस से भतीजी की तलाश की गुहार लगाई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं