समाचारदसवीं की छात्र को लापता हुए 1 हफ्ते हो गए अभी तक...

दसवीं की छात्र को लापता हुए 1 हफ्ते हो गए अभी तक बालक का पता नहीं

मिर्जापुर, हरिओम यादव कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी उम्र लगभग 16 वर्ष बीते सोमवार सुबह से ही घर से लापता है ।परिजनों का खोज खोज कर हाल बुरा हो गया है ।हरिओम यादव के पिता बेचन यादव ने बताया कि हरिओम यादव कक्षा 10 का छात्र है। आदर्श बाल विद्या मंदिर संकट प्रसाद की गली स्थित विद्यालय का छात्र है। कुछ दिन पूर्व हरिओम यादव की दादी का देहांत हुआ था उसके चलते उसने बाल मुड़वा लिए थे । कम बाल होने की वजह से भी लोग उसको आसानी से पहचान सकते हैं। हरिओम की माता और भाइयों ने रोते हुए अपनी वेदना व्यक्त किया है कि यदि उनका पुत्र किसी सज्जन को दिखाई दे तो वह 84180 59071 पर सूचित कर दें। सूचना देने वाले को इनाम दिए जाने की भी घोषणा पीड़ित परिवार की तरफ से की गई है ।हरिओम यादव के पिता बेचन यादव ने बताया कि उनका बेटा 5 फीट 5 इंच का है रंग सावला है , नीला लोअर और नीला शर्ट पहना था तभी से वह लापता है ।मिर्जापुर के शबरी मोहल्ले के बाबा की मड़ाई स्थित आवास से उनका पुत्र हरि ओम लापता हो गया है पूरे परिवार सदमे में है । हरिओम यादव के पिता बेचन यादव ने बताया कि कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना दे दिया गया है ।पुलिस ने बताया कि हरिओम यादव को पुलिस अपने स्तर से तलाशने में लगी है। पुलिस ने कहा कि जिस किसी को हरिओम यादव उम्र लगभग 16 वर्ष की जानकारी हो वह कटरा कोतवाल के नंबर पर सूचना दे सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं