आधार अपडेट कराने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
शून्य से पाँच वर्ष आयु के बच्चों का बनवाये शत प्रतिशत आधार कार्ड
देश की आर्थिक वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में आधार कार्ड महत्वपूर्ण -मण्डलायुक्त
मीरजापुर 16 नवम्बर 2022- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के द्वारा सामूहिक रूप से प्रदेश में दस वर्ष या उससे अधिक पुराने आधार कार्ड अपडेट कराने के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय बैठक आयोजित कर आधार अपडेट कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि देश के आर्थिक वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में आधार कार्ड का महत्वपूर्ण योगदान हैं। उन्होने कहा कि इसी प्रकार केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित अनेक सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिये भी आधार का होना जरूरी हैं। उन्होने जनपद मीरजापुर में दस वर्ष या उससे पुराने आधार कार्ड अपडेट प्रगति की समीक्षा में पाया कि शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने की प्रगति धीमी हैं। उन्होने तीनों जनपदों के उपस्थित जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने स्तर से कार्य योजना बनाकर उक्त आयु वर्ग के बच्च्चों को शत प्रतिशत आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आधार कार्ड बनाने वालें आपरेटरों को विधिवत प्रशिक्षित किया जाय। जनपद स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना बनाकर 30 नवम्बर तक शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग वालों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रत्येक आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों के माध्यम से प्रत्येक घर-घर के लोगो को जागरूक करें कि जिस तरह से अभिभावक अपना आधार कार्ड बनवाये है उसी तरह से अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपने नवजात शिशुओं का भी आधार कार्ड बनवाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में होने वाले डिलीवरी के दौरान ही समस्त बच्चों की सूची अपडेट कर उपलब्ध करा दे ताकि आंगनबाड़ी आश के द्वारा उनके घर जाकर आधार बनवाने के लिये जागरूक कर सकें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में नामांकन कराने वाले ऐसे बच्चों की जानकारी प्राप्त कर सूची बनाये जिनका अभी तक आधार कार्ड न बना हों। उनका भी बनवाना सुनिश्चित किया जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है।
बैठक में निदेशक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ (यू0आई0डी0ए0आई0आर0ओ0) डा0 प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये। आधार अपडेट के लिए अपने पते (poI) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है। आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते है। आनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (PoI) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते है, जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिये https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लाग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टलhttps://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मिर्जापुर जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 415 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, भदोही, सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, भदोही, सोनभद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर गौतम प्रसाद, भदोही, सोनभद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरजापुर वाणी वर्मा, सोनभद्र एवं भदोही, क्षेत्रीय मैंनेजर विशिष्ट पहचान प्राधिकरण विन्ध्याचल मण्डल प्रभात सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।