समाचारदहेज हत्या से संबंधित वांछित महिला गिरफ्तार, मिर्जापुर

दहेज हत्या से संबंधित वांछित महिला गिरफ्तार, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त्ता गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में द्वारा दहेज के लिए बहु की हत्या करने के आरोपित सास को थाना लालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, दिनांक 16.07.2020 को राधिका प्रसाद पुत्र पंच नरायण उर्फ पंचू राम निवासी बसकोप थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज पर आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 16.07.2020 उनकी बहन कंचन देवी उम्र-24 वर्ष को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसके पति विजय बहादुर, ससुर रामकुमार,जेठ लालबहादुर व सास रमपा देवी निवासीगण बामी थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा ससुराल में गला दबाकर हत्या कर जलाया गया, इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0-180/2020 धारा 498ए,304बी भा0द0वि0 व डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग में मृतका के ससुर रामकुमार, पति विजय कुमार व जेठ लालबहादुर को थाना लालगंज पुलिस द्वारा दिनांक 17.07.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसमें सास की गिरफ्तारी होना अभी शेष था, आज दिनाक 23.07.2020 को उ0नि0 प्रेमकुमार सिंह मय हमराह हे0का0 विरेन्द्र यादव, का0 अताउल्ला खाॅ, का0 हसनैन, म0का0 अंतिमा यादव व म0का0 आरती चौहान द्वारा गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता सास रमपा देवी देवी पत्नी रामकुमार निवासिनी वामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को समय करीब 10.25 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*2- जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान*-
1-रामदीन पुत्र श्रीराम निवारी उत्तरी खम्हरियां थाना लालगंज मीरजापुर।
2-कृष्णा पुत्र रामतीरथ निवासी उत्तरी खम्हरियां थाना लालगंज मीरजापुर।
3-राजेश पुत्र दूधनाथ निवासी उत्तरी खम्हरियां थाना लालगंज मीरजापुर।
4-सोनू पुत्र चन्द्रमणि निवासी धोबहां देवघटा थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान*-
1-महेन्द्र बिन्द पुत्र शिवशंकर विन्द निवासी भावां थाना जिगना मीरजापुर।
2-ओमप्रकाश पुत्र रामसेवक निवासी भावां थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान*
1- विजय पुत्र स्वर्गीय सुक्खू निवासीजलालपुर पोखरी थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर
2- बेचू पुत्र नन्हकू निवासी जलालपुर पोखरी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान*
1-उमेश कुमार पुत्र बाल गोविंद निवासी झीलवन थाना जिगना मीरजापुर।.
2- मोना देवी पत्नी साजन निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल मीरजापुर।
3- साजन पुत्र कैलाश निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल मीरजापुर।
4- निहारिका पुत्री शिवतारा निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल मीरजापुर।
5- जैकी पुत्र शिवतारा निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल मीरजापुर।
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान*
1- बच्चे पुत्र हुबलाल निवासी भोगांव थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।
2- सूरज पुत्र रामलोलारक निवासी भोगांव थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।
3-पिंकू पुत्र गुलाब निवासी भोगांव थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
4- राम सागर पुत्र नंदलाल निवासी भोगांव थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं