समाचारदहेज़ की मांग को लेकर किया जा रहा प्रताड़ित-MIRZAPUR

दहेज़ की मांग को लेकर किया जा रहा प्रताड़ित-MIRZAPUR

आज दिनांक 04.01.2020 को समय 15.00 बजे थाना हलिया पर वादिनी शानू पत्नी विवेक निवासी गौरवा द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि प्रतिवादी विवेक पुत्र स्व0 उमाकान्त दूबे, निर्मला पत्नी स्व0 उमाकान्त दूबे सहित आदि 10 नफर समस्त निवासीगण गौरवा थाना हलिया मीरजापुर, हालपता—आवास विकास कॉलोनी अनगढ़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर के द्वारा 10 बीघा जमीन, 5 लाख रुपया नगद व मारुति कार की मांग को लेकर वादिनी को मारना-पीटना तथा मानसिक रुप से प्रताड़ित करना, जब वादिनी के पिता द्वारा वादिनी के घर जाकर समझाया-बुझाया जा रहा था तो प्रतिवादी द्वारा वादिनी के पिता को भी मारने के लिए दौड़ा लेने के संबंध मे सूचना दी गयी । उक्त तहरीर/सूचना के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-13/2020 धारा 498ए,323,504,506,452 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं