समाचारदहेज़ के लिए प्रताड़ित कर मारने का लगाया आरोप

दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर मारने का लगाया आरोप

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
*आज दिनांक 09.04.2021 को थाना लालगंज पर वादी राजेश गौतम पुत्र जिवधन निवासी लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरी बहन वन्दना उम्र लगभग-23 वर्ष का विवाह दो वर्ष पहले पुष्पराज गौतम पुत्र गाधी गौतम निवासी बरौधा थाना लालगंज के साथ हुआ था , मेरी बहन को ससुराल वालो द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रस्सी से गला दबा कर मार दिया गया। सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर, थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं