दाऊजी घाट पर रेलिंग में फंसी एक लाश

38

मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दाऊजी घाट पर गंगा नदी में कहीं से बहकर एक लाश रेलिंग में फस गया है। घाट पर मां गंगा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और भक्त गणों ने लाश को देखकर चिंता व्यक्त किया।