मीरजापुर, 06 जनवरी 2021- सहायक आयुक्त स्टाम्प कृष्ण कुमार यादव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में स्टाम्प वादो के त्वरित निस्तारण हेतु प्रदेश में दिनांक 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवसीय स्टाम्प अदालत का अयोजन किया गया था जिसे विस्तारित करते हुये दिनांक 20 जनवरी 2022 तक 10 दिन के लिये बढ़ा दिया गया हैं। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत में चल रहे स्टाम्प वादो को उनमें निहित स्टाम्प शुल्क की अदायगी किये जाने पर कम से कम अर्थदण्ड लगाते हुये निस्तारित किया जायेगा। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर में भी स्टाम्प न्यायालयो में योजित स्टाम्प वादो का भी विशेष अदालत का का आयोजन उपरोक्त तिथियों में किया गया हैं।
दिनांक 20 जनवरी 2022 तक स्टाम्प अदालत को किया गया विस्तारित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5