समाचारदिल्ली में ठगी में गिरफ्तार मिर्जापुर वासी की पुलिस खंगाल रही है...

दिल्ली में ठगी में गिरफ्तार मिर्जापुर वासी की पुलिस खंगाल रही है पृष्ठभूमि-MIRZAPUR

मिर्जापुर 12 करोड़ की ठगी के प्रयास में करोल बाग नई दिल्ली थाने की पुलिस ने एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें मिर्जापुर के भी युवक का नाम आने के बाद गिरफ्तार मिर्जापुर के युवक के शुभचिंतकों में हड़कंप देखा जा रहा है ।घटना के बारे में दिनांक 14 फरवरी 2020 को हुए पोस्ट में जानकारी होने के बाद लोग हैरत में पड़ गए। वायरल हो रही इस खबर पर एकबारगी लोगों को भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब लोगों ने पुलिस के साथ पुलिस की कस्टडी में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के हयातनगर निवासी अब्दुल कादिर को देखा तो लोग अवाक रह गए । वायरल हो रहे एक समाचार पोर्टल के अनुसार आरोपियों द्वारा चेक को एनजीओ के खाते में डलवाने के बाद करोड़ों रुपए का बंदरबांट होना था । बैंक मैनेजर ने शंका के आधार पर चेक की जांच की, शंका की पुष्टि होने के बाद बैंक मैनेजर ने मामले को पुलिस के संज्ञान में डाला। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार हुए 10 लोगों में पुलिस मिर्जापुर के हयात नगर निवासी अब्दुल कादिर की पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार करोल बाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक रूपेश रोशन द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी कि कुछ लोग ₹120000000 के चेक से छेड़छाड़ करके धोखाधड़ी करने के प्रयास में है । सूचना के आधार पर करोल बाग थाने के एसएचओ मनिंदर सिंह द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं