छानबे ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र.बनाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर मे कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था ।विभागीय टीम 12बजे आयी और 2बजे चली गयी ।जिससे तमाम दिव्यांग बिना प्रमाण पत्र लिए बैरंग वापस लौट गये जिससे दिव्यांगजनो मे मायूसी थी । दूर दराज क्षेत्र से आये दिव्यांगजनो मे दिनेश शर्मा, शिव मोहन, सूर्यदेव, रामजग, लालमनि पाल , संतरा देवी, रामरती, अमरनाथ ,अनिल सहित अन्य दिव्यांगमायूस होकर वापस लौट गये । जिला सचिव अपना दल व क्षेत्र पंचायत सदसय विजय चौरसिया व गोपाल दास शर्मा ने बताया कि टीम को चार बजे तक प्रमाण पत्र बनाना था ।लेकिन कोरम पूरा कर.टीम वापस चली गयी ।मुख्य चिकित्साधिकारी से बात करने पर बताया गया कि मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बनेगा ।अपनादल के कार्यकर्ताओं द्वारा दबाव वनाने पर दोबारा टीम वापस भेजने की बात सी एम ओ ने की लेकिन तबतक तमाम विकलांग जन वापस लौट चुके थे।
दिव्यांगजनो मे मायूसी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5