समाचारदिव्या की मौत पर पुलिस ने दहेज का मुकदमा किया दर्ज-MIRZAPUR

दिव्या की मौत पर पुलिस ने दहेज का मुकदमा किया दर्ज-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 17.08.2020 को दोपहर थाना पड़री पर वादी कमला कान्त पाण्डेय पुत्र स्व0 राम नरायन पाण्डेय निवासी रामपुर-33 थाना मड़िहान मीरजापुर द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित होकर तहरीर कि उसकी पुत्री दिव्या उर्फ रोली पाण्डेय उम्र लगभग-25 वर्ष की शादी ग्राम कठिनई थाना पड़री निवासी अनिल पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय से लगभग 03 वर्ष पूर्व हुई थी, शादी के बाद उसके पति व ससुराल पक्ष के जेठ सुनील पाण्डेय, उसके बड़े ससुर के लड़के राकेश पाण्डेय व सास व जेठानी द्वारा दहेज व मोटरसाईकिल के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, दिनांक 16.08.2020 को उसके ससुराल पक्ष के लोगो के ललकराने पर उसके पति ने मेरी पुत्री को मारा पीटा जिससे आज उसकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर पड़री पर मु0अ0स0-141/2020 धारा 498ए,304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर,प्र0नि0 पड़री द्वारा किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं