समाचारदीपनगर में सैकड़ो महिला पुरूषो का जाॅच परीक्षण कर दवा का वितरण...

दीपनगर में सैकड़ो महिला पुरूषो का जाॅच परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया–

केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में दिनाँक 18.12.2016 को भरूहना स्थित जनसम्पर्क कायर्यालय पर क्षेत्र के सड़को, यात्री विश्राम स्थल, का शिलान्यास करेगीं। तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों तक प्रचार-प्रसार हेतु आई0ई0सी0 वैन, टेलीमेडिसिन बस, आशा ज्योति वैन का शुभारम्भ कल दिनाँक 18.12.2016 को प्रातः 10 बजें हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगीं।
दिनाँक 17.12.2016 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टेलीमेडिसिन बस पटेहरा ब्लाॅक के कलवारी बाजार,दीपनगर में सैकड़ो महिला पुरूषो का जाॅच परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। इस टेलीमेडिसिन बस में सभी प्रकार की सुविधायें इलाज सम्बन्धित उपलब्ध है। जिससें ग्रामीणों इस टेलीमेडिसिन बस द्वारा हो रहे इलाज को सराहा है। मुख्यरूप सें अपना दल के मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल, अर्जुन पटेल, रामसमुझ पटेल, आदि सैकड़ोे की संख्या में आम जनता उपस्थित थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं