दीपों से जगमगाया मीरजापुर — सुरक्षा और सेवा में चमकी पुलिस

41

एसएसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, मंदिरों से लेकर वृद्धाश्रम तक बाँटी खुशियाँ

मीरजापुर। दीपों का पर्व दीपावली इस बार जनपद मीरजापुर में सौहार्द, सुरक्षा और सेवा की अनूठी मिसाल बन गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के कुशल निर्देशन में जिलेभर में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और पूर्ण शांति के साथ संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की सतर्कता और बेहतर प्रबंधन के चलते पूरा शहर दीपों की रोशनी में नहाया रहा।

एसएसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में मंदिरों, प्रमुख बाजारों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सुरक्षा के कड़े और व्यवस्थित इंतज़ाम रहे। पुलिस बल ने पैदल गश्त करते हुए लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया। साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने वृद्धाश्रम और निराश्रित लोगों के बीच जाकर दीप जलाए, मिठाइयाँ बाँटीं और उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएँ दीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि “दीपावली का सच्चा अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हर व्यक्ति के जीवन में प्रकाश पहुँचे। पुलिस समाज की सुरक्षा के साथ-साथ संवेदना और सेवा के मार्ग पर भी अग्रसर है।”

वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। पुलिस की संवेदनशील पहल से जनपद में मानवीयता का दीप जल उठा।

जनपदवासियों ने भी कहा कि इस बार दीपावली पूरी तरह सुरक्षित और उल्लासमय रही। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जिससे पुलिस की सतर्कता और बेहतर व्यवस्था की प्रशंसा हर ओर सुनाई दी।