दुकानों पर किया सर्वे व बनाया प्रोजेक्ट-MIRZAPUR

19

विंध्चाचल मार्ग स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर स्कूल में आज कक्षा-5 के बच्चे अपने तीसरे प्रोजेक्ट फूड के लिए Field Trip पर नगर के प्रमुख जनरल मर्चेंट स्टोर पर गए तथा उसके बाद बच्चे पथरहिया स्थित कोल्ड स्टोरेज भी गए थे। वहाँ उन्हें प्रोजेक्ट से संबंधित बहुत सी जानकारी मिली।