समाचारदुकान आवंटन के लिए खुली बैठक में बवाल पूर्व कोटेदार घायल-MIRZAPUR

दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक में बवाल पूर्व कोटेदार घायल-MIRZAPUR

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के शादी बनकटा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चले कोटा अलॉटमेंट के बैठक पर जमकर मारपीट हुआ । भारी शोर-शराबा व हंगामा के बाद पुलिस की संरक्षण में अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।बताया गया है कि गांव के खुली बैठक में कोटा अलॉटमेंट के लिए बैठक बुलाई गई थी एक पक्ष गुप्त मतदान की मांग कर रहा था तो दूसरा पक्ष खुले रुप से हाथ उठा के मतदान करने की बात कर रहा था इसी दौरान बात विवाद शुरू हुआ और मारपीट तब्दील हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हम सब ग्रामवासियों के बीच दुश्मनी पैदा करने की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए या तो गुप्त मतदान कराया या कोई और वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए ।जानकारी के मुताबिक आज इस खुले बैठक में सस्ते गल्ले की दुकान किसको मिले इसके लिए खुला आमंत्रण दिया गया था । गांव में ही खुली बैठक रखी गई थी जिसमें दो इच्छुक कैंडिडेट अंबरी खातून पति इमरान खान दूसरा रेशमी सिंह पति रिंकू सिंह ने कोटा अपने पक्ष में लेने के लिए आवेदन कर रखा था ।खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत सचिव ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ । अंत में मारपीट की नौबत आई जिसमें 3 से अधिक लोग घायल हुए बाद में पुलिस ने मौके पर भारी फोर्स बुलवाया । भारी गहमागहमी और बवाल को देखते हुए चल रहे खुली बैठक को समाप्त हो गया। एडीओ पंचायत ने बताया कि अगली तिथि जल्दी मुकर्रर करके भारी फोर्स की उपस्थिति के साथ दुबारा प्रक्रिया आरंभ कराई जाएगी। इस घटना में अंबरी खातून के पति इमरान खान के भाई को पीठ पर कई जगह चोट के निशान देखे गए हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं