समाचारदुकान खुलने का महिलाओ' ने किया बिरोध

दुकान खुलने का महिलाओ’ ने किया बिरोध

देशी शराब की दुकान खुलने का महिलाओ’ ने किया बिरोध
अदलहाट-मीरजापुर , स्थानीय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मे खुल रहे देशी शराब के दुकान के बिरोध मे सैकड्रो’ महिलाओ’ ने तहसील दिवस पर चुनार जाकर ज्ञापन दिया। महिलाओ’का आरोप है कि देशी शराब की दुकान इब्राहिमपुर और गरौडी गा’व के बार्डर पर अदलहाट – मोहम्दाबाद रोड पर खुल रहा है। कर्मा , मोहम्मदाबाद , और गोपालापुर गा’व के छात्र व छात्राऐ’ इसी सड्रक मार्ग से बिद्यालय आती जाती है’। शराब की दुकान खुलने से रोड पर अराजक तत्वो’ का जमावड्रा हो जायेगा। एसी स्थिति मे रोड से शराब की दुकान हटाना जनहित मे जरूरी है। ज्ञापन देने वालो’ मे’ कुसुम सि’ह प्रधान गरौडी , सुनीता , गीता देबी , बिन्दो देबी , हिरावती देबी , अनामिका आदि महिलाए’ उपस्थित थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं