ब्रेकिंग न्यूज़ विंध्याचल-पुरानी वि.आई.पी पर अनिल खत्री उर्फ अन्नु लाला की चुडी कंगन की दुकान पर आज रात मे लगी आग से दुकान मे रखा सारा सामान जल कर हुआ राख। लगभग 2:00 बजे रात दुकान में आग लग जाने से आसपास में लोगों में अफरातफरी दुकानदार के मुताबिक लगभग लाखो रुपया की क्षति हुई है |मौके पर दुकानदार सहित आसपास के लोगों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी लेकर दौड़ पड़े सूचना पर बिजली विभाग की लाइन काटी गई मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी आग पर काबू पाया गया ।
दुकान में आग
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5