दिनांक-30.05.2022 को समय करीब 23.00 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत दुमुहिया तिराहा के पास मोटर साइकिल संख्या-UP 63 Q 0196 सवार उमेश चन्द्र विश्वकर्मा उम्र करीब 36 वर्ष व बसन्त लाल विश्वकर्मा उम्र करीब 32 वर्ष पुत्रगण राम कुमार विश्वकर्मा निवासी परम राजभर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को अज्ञात द्वारा दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी । ।सूचना पर थाना को0शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक उमेश चन्द्र विश्वकर्मा तथा बसन्त लाल विश्वकर्मा उपरोक्त के शवो को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दुमुहिया तिराहा के पास सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5