*आज दिनांक 13.04.2021 को समय लगभग 10.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पहाड़ी के पास चुनार मीरजापुर मार्ग पर एक मोटर साइकिल का ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे मोटर साइकिल सवार माधुरी देवी पत्नी हिरालाल निवासी बहरामगंज थाना चुनार मीरजापुर उम्र लगभग-62 वर्ष की मृत्यु हो गयी, और मृतका के पति हिरालाल को हल्की चोटे आयी । सूचना पर थाना प्रभारी चुनार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
दुर्गा पहाड़ी के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत चालक घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5