समाचारदुर्जनीपुर के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भयानक टक्कर, एक की मौत...

दुर्जनीपुर के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भयानक टक्कर, एक की मौत तीन घायल – मिर्जापुर



आज दिनांकः23.02.2023 को समय लगभग 02:00 बजे थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत दुर्जनीपुर मोड़ के पास हाइवे पर सामने जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टैक्टर सवार श्रीराम पुत्र दसों लाल आदिवासी निवासी हनुमानगंज पहेतिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उम्र लगभग-26 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा सरजू पुत्र मोतीलाल, विनोद पुत्र मनीजर, छोटकऊ पुत्र प्रसाद घायल हो गये । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना ड्रमण्डगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया । मृतक श्रीराम उपरोक्त के शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं