दुर्दांत अपराधी/हिस्ट्रीशीटर पर पैनी नजर रखें-mirzapur police

44

दुर्दांत अपराधी/हिस्ट्रीशीटर पर पैनी नजर रखें अवैध शराब की बरामदगी करें । सीपीएमएफ के व्यवस्थापन में रुकने वाले स्थानों को निरीक्षण कर ले जिससे की अर्ध सैनिक बल को ठहरने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो ,किन्ही दो स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए जिससे कि सीपीएमएफ को रुकवाया जा सके और समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सीपीएमएफ की कंपनियों का जनपद में आने पर स्वागत अवश्य करें। समुचित व्यवस्था कराएं। वल्नरेबल गांवों में चौपाल लगाकर *विश्वास पर्ची* बाटी जाए ,गांव की वलरेबिल्टी को खत्म करने का प्रयास किया जाये ।थाना प्रभारी अपने साथ *वल्नरेबल डायरी/रजिस्टर* आदि अवश्य रखें जिसमें सभी प्रविष्टियां प्रारूप में अंकित हो और चुनावी तैयारियां कार्यवाही का विवरण भी अंकित हो और वल्नरेबल फाइल बनाने हेतु निर्देशित किया गया