मिर्जापुर, पड़री थाना क्षेत्र के निवासी अमृत लाल मौर्य ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र में अज्ञात दुश्मनों के द्वारा आग लगाने की घटना पर कार्रवाई करने की मांग की है। लिखित शिकायत पत्र के मुताबिक प्रार्थी के द्वारा कहा गया है कि-रिहायशी मकान में रखा गेहू भूसा सरसो व् आलू किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया |
प्रार्थना पत्र द्वारा अमृत लाल मौर्य पुत्र स्व. लौधार प्रसाद निवासी ग्राम बरजी मुकुंदपुर पोस्ट रायपुर पोख्ता थाना पड़री जनपद मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश ने लिखा है की प्रार्थी के रिहायशी मकान खपरैल व् मेरे मकान से ही सटा हुआ राजबली पुत्र दुखरन प्रसाद का भी रखा गेहूँ, भूसा, सरसो, व् आलू भी सब जला गया| दिनांक 07/04/2024 की रात 11:00 बजे रखा गेहूँ, भूसा, सरसो, व् आलू किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया, जिससे आग भयंकर विकराल रूप पकड़ लिया| आग पर काबू पाने के लिए गांव के लोगो सहित अग्निशमन विभाग द्वारा 2 घंटे कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाया गया तब तक रखा सामान जल कर राख हो गया मौके पर 112 न. पुलिस भी सहयोग में उपलब्ध रही|
पीड़ित के मुताबिक उपरोक्त बातो को संज्ञान में लेकर जाँच कराकर अज्ञात के विरुद्ध F.I.R लिखवाकर नियमानुसार कार्यवाही करने की अति कृपा करे, जो उचित हो प्रार्थी का सहयोग किया जावे| जो की न्याय संगत हो |
दुश्मनी भजाने के चक्कर में लगा दिया आग ,तैयार फसल हुआ बर्बाद – मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5