वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 08.08.2020 को थाना को0 देहात पर वादी पीडिता द्वारा घर में घुसकर जाने से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार करने के संबंध में एक व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त राजू सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी भरुहना थाना को0 देहात मीरजापुर को निरीक्षक औरंगजेब खां थाना कोतवाली देहात मयहमराह का0 मनोज यादव द्वारा आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास से आज दिनांक 09.08.2020 को समय लगभग 13.20 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. अजीत पुत्र बृजमोहन निवासी महुवरिया थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2. हरिओम पुत्र शिवशंकर निवासी महुवरिया थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3. अनिल पुत्र बब्बे निवासी रमईपट्टी थाना को0 शहर मीरजापुर।
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-हिरालाला पुत्र अक्षयबर निवासी परवां थाना विन्ध्य़ांचल मीरजापुर।
2-रामश्रय पुत्र छोटेलाल निवासी परवां थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3-बसन्त पुत्र तौलन निवासी परवां थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
4-संतलाल पुत्र तौलन निवासी परवां थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
5-अजय पुत्र संतलाल निवासी परवां थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
6-सुनील पुत्र अनंतलाल निवासी परवां थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1- गोविन्द पुत्र हरिशंकर निवासी मोलहवा थाना पड़री मीरजापुर।
2- बच्चन पुत्र जवाहिर निवासी मोलहवा थाना पड़री मीरजापुर।
3-नागेन्द्र पुत्र बृजलाल निवासी गोपालपुर थाना पड़री मीरजापुर
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. आशु पुत्र भोला निवासी बारापुर थाना कछवां मीरजापुर।
2. सूरज पुत्र गौरीशंकर निवासी बजहां थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. महेन्द्र पुत्र बचाऊ निवासी ओड़ी थाना जमालपुर मीरजापुर।
2. जयप्रकाश पुत्र स्व0 बच्चनसिंह निवासी भाईपुर कला थाना जमालपुर मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-सुरेश पुत्र लालमणि निवासी गोगांव थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-परमेश्वर पुत्र लालमणि निवासी मटिहानी थाना मड़िहान मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-उमा पुत्र मोती निवासी खैरा थाना कछवां मीरजापुर।
2-संतोष पुत्र मुनीब निवासी खैरा थाना कछवां मीरजापुर।